देहरादून, दिसम्बर 27 -- बारिश और बर्फबारी न होने से इस समय उत्तराखंड सूखी ठंड की चपेट में है। घने कोहरे और शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है। गुरुवार को चार शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहा। इनमें चकराता (03), टिहरी (4.6), रानीचौरी (4.3) और पिथौरागढ़ (4.0) शामिल हैं। वहीं, कोहरे ने ट्रेनों और बसों की रफ्तार भी धीमी कर दी है। वहीं, बारिश न होने से फसलें भी संकट में हैं।कोहरे ने बढ़ाई रेल यात्रियों की परेशानी घने कोहरे और शीतलहर के चलते शुक्रवार को भी ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित रहा। रेलवे ने लक्सर से गुजरने वाली कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, वीकली एक्सप्रेस, जम्मूतवी-तिरुपति, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें रद कर दी गईं। इसके अलावा अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों ओर से रद रहीं। इसके साथ ही 11 ट्रे...