देहरादून, जनवरी 10 -- उत्तराखंड के कई जिले इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच छह दिन प्रदेश में मौसम शुष्क और ठंडा रहने का अनुमान लगाया है। इन छह दिनों में मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मसूरी में तापमान माइनस वन तक गिर गया है।कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट इस सप्ताह हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी एवं देहरादून जिलों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र की घाटियों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है। यह भी पढ़ें- बादलों की वजह से हुआ हादसा; केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर जांच रिपोर्टसूखी ठंड सता रही मौसम विभाग के अनुसार, मौसम भले ही शुष्क रहे, लेकिन सुबह शाम की सूखी ठंड से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहेगा।...