देहरादून, दिसम्बर 30 -- Weather 30 Dec: उत्तराखंड में आज से पांच पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जिलों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। हरिद्वार, उधमसिंहनगर में कहीं-कहीं शीत दिवस का येलो अलर्ट किया गया है। दून में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। देहरादून में सोमवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दिन में सर्द हवाएं चलीं। सुबह के समय शहर के अधिकांश हिस्से कोहरे में डूबे हुए थे। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 1...