हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने कहा कि राज्य में रिवर्स पलायन के लिए सकारात्मक पहल और प्रयास किए जाने की जरूरत है। सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड में खाली होते गांवों को फिर से आबाद किया जाए। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाए जाने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार व स्वरोजगार के संसाधन विकसित कर युवाओं को फिर से गांवों की ओर लौटाया जा सकता है। दूरस्त गांवों तक उच्चशिक्षा पहुंचाने में उत्तराखंड मुक्त विवि अहम भूमिका निभा सकता है। कोरोनाकाल में यूओयू ने उच्चशिक्षा के प्रसार में बड़ा योगदान दिया। उस वक्त लोगों को डिस्टेंस ...