रुद्रपुर, जनवरी 28 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कार में लिफ्ट देने के बहाने दो युवकों ने कथित तौर पर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। युवती घर से ऑफिस के लिए निकली थी। आरोपियों ने वारदात के बाद उसे ऑफिस छोड़ा और फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह अपने घर से सिडकुल स्थित एक कंपनी में ड्यूटी के लिए निकली थी। रास्ते में टेम्पो न मिलने के कारण वह पैदल ही कंपनी की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी। कार में सवार दो युवकों ने खुद को मददगार बताते हुए उसे सिडकुल छोड़ने की पेशकश की। मजबूरी में युवती कार में बैठ गई। यह भी पढ़ें- बच्ची से रेप के बाद गर्भवती...