देहरादून, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड में संगध खेती को बढ़ावा देने के लिए धामी कैबिनेट ने महक क्रांति नीति को मंजूरी दे दी है। इससे राज्य में संगध खेती को बढ़ावा मिलेगा और 91 हजार लोग रोजगार से जुड़ेंगे। इस नीति में राज्य में संगध फसलों का टर्नओवर अगले दस साल में 100 करोड़ से बढ़ाकर 1179 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प के तहत उत्तराखंड में महक क्रांति नीति के विस्तार के लिए वर्ष 2025 से 2047 की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यह प्रदेश के किसानों के लिए गेम चेंजर साबित होगी। इसके प्रथम चरण में 22,750 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कार्य किया जाएगा। यह होंगे लाभ महक क्रांति नीति लागू होने से 2.27 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित होने की उम्मीद है, जो पलायन रोकने में कारगर साबित होगी। नीति से 500 सूक्...