देहरादून, जुलाई 7 -- देहरादून। उत्तराखंड में हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन का नियमित रूप से आयोजन होगा। इसके जरिए उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को सीएम आवास में अधिकारियों को पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में यह मैराथन गुंजी से आदि कैलाश और गढ़वाल में नीति माणा से लेकर मलारी तक आयोजित की जाए। इस आयोजन को वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में शामिल किया जाए। हर वर्ष निर्धारित तिथि पर इसका नियमित आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इस तरह के आयोजनों से सीमांत वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार, स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्रामीण क्षेत्रो...