नई दिल्ली, अगस्त 23 -- उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली में बादल फटने से बारिश का पानी और मलबा लोगों के घरों, दुकानों और तहसील परिसर में घुस गया। इस अतिवृष्टि से थराली उपजिलाधिकारी के आवास में भी मलबा भर गया। मकान, गाड़ियां, सड़कें टूट गयीं हैं। जबकि सगवाड़ा गांव में एक घर में मलवा घुसने में एक लड़की के दबने और अन्य एक के लापता होने की रिपोर्ट मिली है। भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग में अलकनंदा में भी उफान आ गया। शनिवार सुबह 9 बजे अलकनंदा चेतावनी स्तर 464 मीटर तक पहुंच गई। केंद्रीय जलायोग के सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे अलकनंदा का जलस्तर 462.74 पर था जो दो घंटे में 464 पहुंच गया। इसके चलते गंगा भी 461.30 मीटर तक आ गयी, जो चेतावनी स्तर से महज 70 से मी कम था। ...