देहरादून, अगस्त 4 -- उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के कारण तीन लोगों की मौत होने की खबर है। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी के पास भाखड़ा नदी की तेज धाराओं में सोमवार को एक व्यक्ति बह गया, जबकि रविवार को हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास उफनती नदी में दो लोग डूब गए। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में रात भर हुए भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे में दो दुकानें दब गईं। देहरादून में सोमवार को रात भर भारी बारिश जारी रही। जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दिन...