नीरज संतोषी, दिसम्बर 19 -- उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में रहने वाले लगभग 150 नागरिकों ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इलाके में प्रस्तावित रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि हालांकि यहां रहने वाले लोग विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इस 26 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर से इलाके में समस्याएं कम होने की बजाए और बढ़ेंगी। इस कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कुल 21 चिंताएं जताई हैं, जिनमें भूकंपीय संवेदनशीलता, नदियों का प्राकृतिक प्रवाह बाधित होना, बाढ़ का खतरा, बढ़ता शहरी तापमान, नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचना जैसी चिंताएं प्रमुख हैं। यह पत्र देहरादून सिटीजन्स फोरम और अन्य निवासी समूहों से जुड़े 146 नागरिकों जिनमें पेशेवर, स...