देहरादून, दिसम्बर 31 -- उत्तराखंड बार काउंसिल के चुनाव टल गए हैं। ये चुनाव अब नए साल में 17 फरवरी 2026 को होंगे। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने शीतकालीन अवकाश और खराब मौसम के कारण अधिवक्ताओं की मांग पर यह फैसला लिया है। इससे पहले चुनाव 4 फरवरी को होने थे लेकिन पहाड़ी जिलों की जिला अदालतों और नैनीताल हाईकोर्ट में शीतकालीन लंबी छुट्टियों की वजह से इसे टाल दिया गया है।4 फरवरी को होना था चुनाव बार कौंसिल के चुनाव अब नए साल में 4 फरवरी के बजाय 17 फरवरी को होंगे। बार कौंसिल चुनाव को लेकर गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया। बैठक समिति के अध्यक्ष जस्टिस राजीव शर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई जिसमें सेवानिवृत्त जस्टिस कुलदीप सिंह और यूसी ध्यानी की ओर से प्रतिभाग किया गया।श...