देहरादून, सितम्बर 13 -- उत्तराखंड में मॉनसून ने एक बार फिर करवट ली है और मौसम विभाग ने आज के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक, बारिश का सिलसिला लोगों को राहत और चुनौतियां दोनों दे रहा है। आज कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली चमकने की भी आशंका है। टिहरी में तो भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपाव...