देहरादून, सितम्बर 19 -- जमीनों की खरीदफरोख्त में फर्जीवाडों को रोकने में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का 'स्वभूमि' मोबाइल ऐप मदद करेगा। शुक्रवार को स्टांप विभाग ने ऐप को पायलेट आधार पर लांच कर दिया। इस ऐप के जरिए भूमि के वास्तविक मालिक, जमीन का आकार और स्थिति का पूरा ब्योरा जांचा जा सकता है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार ऐप की मदद से भूमि संबंधी विषयों में पारदर्शिता आएगी। जल्द ही इसे विधिवत रूप से लांच किया जाएगा। स्टांप विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया इस ऐप की मदद से संपत्ति का सटीक ब्योरा, मूल्यांकन और स्टांप रजिस्ट्रेशन की फीस की जानकारी भी मिलेगी। इसके साथ ही पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इसमें दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय तक लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। सभी जरूरी दस्तावेजों का पीडीएफ तैयार कर ऑनलाइन...