देहरादून, जनवरी 7 -- Weather 7 Jan: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बुधवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने और मैदानी जिलों में घने कोहरे व कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। बदलते मौसम के चलते जनजीवन पर असर पड़ सकता है। प्रदेश के 6 जिलों में आज कोहरे का अलर्ट है। साथ ही हरिद्वार और उधमसिंह नदर में कोल्डे डे की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ सकता है। वहीं हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति बनी रहने की संभावना है। घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने का अंदेशा है। हरिद्वार, उधमसिंह न...