देहरादून, अगस्त 21 -- आपदा के दौरान मृत्यु होने पर मृतक आश्रितों के 72 घंटे के भीतर अनुग्रह राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को इसके निर्देश दिए।यदि मृतक की शिनाख्त या अन्य किसी कारण से कुछ विलंब हो रहा हो तो एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से अनुग्रह राशि मृतक के आश्रित को हर हाल में उपलब्ध कराना होगा। मौसम विज्ञान विभाग के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता सावधानी बरतने तथा नदी, नालों के जल स्तर पर नियमित रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज सुबह फोन पर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन को इस दिशा में कार्यवाही के निर्देश निर्देश दि। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव ने सुबह वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी डीएम के साथ बैठक कर इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने मानसून अवधि में हुए नुकसान क...