रुडकी, अगस्त 26 -- मंगलौर स्थित राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने विवि में प्रवेश लेने के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि मुक्त विवि में प्रवेश लेने से छात्रों को अपनी सुविधा और अपने समय पर अध्ययन करने का अवसर मिलता है, जो उनके लिए बहुत ही लाभदायक भी है। कहा कि जनसंचार माध्यमों के उपयोग से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने और अधिक सुलभ व प्रभावी बनाने का कार्य कर रहा है। बीएसएम (पीजी) कॉलेज रुड़की के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ गौतमबीर ने कहा कि मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छात्रों को अपने कैरियर के लक्...