रिषिकेष, जनवरी 10 -- राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक आयोजित कर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सीबीआई जांच की मांग की। इसके लिए उन्होंने विभिन्न संगठनों द्वारा 11 जनवरी को किए जा रहे उत्तराखंड बंद को अपना समर्थन दिया। शनिवार को आईएसबीटी परिसर स्थित उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सरकार को सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। कहा कि इसी मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा उत्तराखंड बंद का ऐलान किया गया है, जिसे राज्य आंदोलनकारियों का पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने सभी रायवाला, ऋषिकेश, हरिपुर, छिद्दरवाला, श्यामपुर, आईडीपीएल आदि जगहों से लोगों को बड़ी...