देहरादून, मई 29 -- उत्तराखंड में वर्ष 2016 में हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं के आरोपों की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। इन नेताओं को बयान के लिए नोटिस भेजकर दिल्ली तलब किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग से जुड़े इस प्रकरण में अब तक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ डॉ. हरक सिंह रावत व डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को नोटिस मिल चुके हैं। इस मामले में हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तराखंड में वर्ष 2016 में बदले सियासी घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के नौ नेता एक साथ पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इन्होंने रावत पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। हरीश रावत का एक स्टिंग भी तब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा। इसी स्टिंग मामले की सीबीआई जांच कर रही है। यूनियन गर्वमेंट बनाम हरीश रावत नाम से चल ...