आगरा, दिसम्बर 21 -- शारदा विश्वविद्यालय में रविवार को 79वीं राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान शारदा विवि के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, कुलपति प्रो.(डॉ.) जयंती रंजन, प्रो.डॉ.शैलेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार सुरेंद्र सिंह सिवाच, डॉ.खालिद मंसूर, डॉ.प्रवीण तिवारी, भावना गुप्ता उपस्थित रहे। प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शारदा विश्वविद्यालय खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग मानता है तथा संतोष ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करना विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है। कुलपति प्रो.(डॉ.) जयंती रंजन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानस...