हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी, संवाददाता विजयादशमी पर उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान महासभा ने शस्त्र पूजन किया। गुरुवार को नगर निगम सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शस्त्र पूजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें स्वास्तिका ने मनमोहक प्रस्तुती दी। मीना राणा व हेमलता ने कुमाउनी गीतों की प्रस्तुति दी। महामंत्री शांति जीना ने कहा कि हर व्यक्ति को शास्त्र के साथ ही ज्ञान होना भी जरूरी है। बिना शास्त्र के ज्ञान नहीं मिल सका और बिना शस्त्र के सुरक्षा। इस दौरान कमलेश मेहरा, अनिल नेगी, लक्ष्मण सिंह रजवार, अरविंद चौहान, नंदिता रजवार, जोगेंद्र चौहान, कुसुम डिगारी, विजय, मंजू बनकोटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...