हिन्दुस्तान, अगस्त 28 -- उत्तराखंड में संगठित अपराधियों और कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ एसटीएफ ने फिर सख्त कार्रवाई की है। हरिद्वार में सक्रिय प्रवीण वाल्मीकि गैंग के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। इस कार्रवाई में गैंग के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से गोपनीय सूचनाएं और अज्ञात व्यक्तियों के प्रार्थना पत्र मिल रहे थे। इनमें बताया गया कि प्रवीण वाल्मीकि, जो पहले कुख्यात सुनील राठी गैंग का हिस्सा रह चुका है, हरिद्वार में कई गंभीर अपराधों जैसे हत्या, रंगदारी और अवैध संपत्ति कब्जाने में शामिल है। वर्तमान में सितारगंज जेल में बंद प्रवीण अपने गुर्गों के जरिए हरिद्वार में पार्किंग ठेकों और लोगों की बेशकीमती जमीनों को धमकाकर अ...