हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड के स्कूलों में नशामुक्त मुहिम शुरू होगी नशे के खिलाफ: शिक्षा विभाग और एसटीएफ मिलकर करेंगे काम स्कूलों में छात्र-छात्राओं को नारकोटिक्स के बारे में किया जाएगा जागरूक अगले माह से स्कूलों में चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में नशे के खिलाफ छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मिलकर राज्य के स्कूलों में अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इसमें छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। एंटी ड्रग्स चार्टर के तहत अगले माह से अभियान शुरू करने की तैयारी है। प्रत्येक विद्यालय में इसके लिए नोडल अधिकारी भी बनाए जाएंगे। नैनीताल जिले के 1300 से ज्यादा स्कूलों में अभियान चलेगा। ये जानक...