देहरादून, दिसम्बर 24 -- उत्तराखंड के अशासकीय स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारियों के स्वीकृत पदों पर सरकार ने भर्ती पर रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इसके आदेश किए। इस रोक के दायरे में वे पद आएंगे जो तीन माह या अधिक समय से रिक्त थे। स्कूल प्रबंधन ने इन पदों को पुनर्जीवित नहीं कराया था, जिसके बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा। शिक्षा सचिव ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती से पंद्रह दिन के भीतर प्रदेश के अशासकीय स्कूलों में पदों और अब तक हुई कार्रवाई ब्योरा भी मांगा है। सूत्रों के अनुसार शासन की जानकारी में आया है कि अशासकीय स्कूलों में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्तियों में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। नियमानुसार जो पद मान्य नहीं है, उन पर भी भर्तियां और तबादले किए जा रहे हैं। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ...