रुडकी, जून 13 -- जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व नेताप्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार को प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी के कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इंदिरा हृदयेश का उत्तराखंड के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड में विकास की गंगा बहाने का काम किया था जो आज ठप्प पड़ा है। प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि इंदिरा हृदयेश ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री के रूप में शानदार और निष्पक्षता से सभी क्षेत्रों का विकास किया था और एक बेहतरीन व्यवहार कुशलता के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर अहमदाबाद विमान हादसे में सभी मृतकों को मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित...