उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर को बादल फटने की घटना हुई और इसके बाद आई फ्लैश फ्लड ने हर्षिल घाटी में स्थित धराली गांव में भयानक तबाही मचाई। इस दौरान धराली बाजार और उसके आसपास के क्षेत्र में बने मकान, होटल और होम स्टे ऊपर से बहकर आए मलबे में दब गए। इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है, साथ ही 40 से ज्यादा लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। हादसे की डराने वाली तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें से कुछ में बादल फटने के पहले और बाद के हालात को देखकर, धराली गांव में फिलहाल बनी स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल फटने की यह घटना मंगलवार दोपहर लगभग पौने दो बजे। हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर हुई। धराली गांव के पास हुए इस भूस्खलन के बाद भार...