देहरादून, दिसम्बर 28 -- Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शुष्क और ठंडा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश या बर्फबारी की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। प्रदेश के 6 जिलों में कोहरे का अलर्ट है। नए साल पर बर्फबारी की संभावना है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल के कुछ हिस्सों में सुबह और देर रात को घना कोहरा छाने की संभावना है। इससे दृश्यता कम हो सकती है और सड़क यातायात प्रभावित होने की आशंका है। यह भी पढ़ें- यूपी से पंजाब तक भीषण ठंड का अलर्ट, जानें कब मिलेगी कोहरे से राहत यह भी पढ़ें- ठंड और कोहरे के डबल अटैक से ठिठुरा बिहार, नए साल पर भी राहत नहीं; IMD ने बताय...