नैनीताल, अगस्त 27 -- उत्तराखंड के नैनीताल में प्रसिद्ध नंदा-सुनंदा मेले के दौरान बलि देने की पुरानी प्रथा चली आ रही है। लोग मनोकामना पूरी होने पर माता को पशुबलि चढ़ाते हैं, लेकिन इस पर फिलहाल बैन है। अब एक श्रद्धालु ने पशुबलि की अनुमति और उसके लिए एक जगह निर्धारित करने के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने आज सुनवाई की तिथि नियत की है। यह भी पढ़ें- नैनीताल चुनाव में अपहरण कांड के बाद पार्टी करते दिखे युवक,HC ने देखे वायरल VIDEO नैनीताल निवासी पवन जाटव ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि नंदा-सुनंदा का मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है, वे देवी को प्रसन्न करने को पशुबलि देने आते हैं। लेकिन...