देहरादून, जुलाई 16 -- उत्तराखंड में मॉनसून जमकर बरस रहा है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में पहले से ही बारिश की वजह से बुरा हाल है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित है। जानिए आज उत्तराखंड में कहां कैसा मौसम रहेगा।सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बरस चुका है मॉनसून उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने जून के अंत में पूरे राज्य को कवर कर लिया था, और अब तक सामान्य से 10% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश ने प्रकृति को हरा-भरा तो किया है, लेकिन साथ ही भूस्खलन और जलभराव जैसी चुनौतियां भी खड़ी की हैं।आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट ...