देहरादून, अक्टूबर 21 -- उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में दो दिन गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 22 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुछ जिलों में मौसम ज्यादा खराब रहने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड के मौसम में यह बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। यही नहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। उत्तराखंड के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर को उत्तराख...