पीलीभीत, सितम्बर 9 -- बिलसंडा। उत्तराखंड के इंडियल आइडल बाल कलाकार शिवांश मेहता ने नूरानपुर गांव में चल रहे श्री रामलीला मेले में पहले दिन स्टेज शो में अपनी सुरीली आवाज का जलवा बिखेरा। रात को भजन संध्या के कार्यक्रम में मेरे राम तेरा नाम एक साचा दूजा न कोय सहित सुपरहिट भजनों से श्रोताओं को भावविहोर कर दिया। शाम को मेला मंच पर मुख्यमंत्री के गुरुभाई महंत योगी हनुमान नाथ बाल कलाकार शिवांश को आशीर्वाद दिया। पहले ही दिन बाल कलाकार की प्रस्तुति ने आयोजन में चार चांद लगा दिये। सोमवार को मेला मंच पर वृंदावन से आई श्री विपिन बिहारी रासलीला रामलीला नाट्य मंच के कलाकारों नारद मोह, विश्व मोहिनी स्वयंवर लीला का मनोहारी मंचन किया। दिन में भी मेले में आसपास के गांवों से भारी भीड़ उमड़ रही है। देशभर में अग्रणी पितृपक्ष में होने वाले श्री रामलीला मेले में ...