नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। द्वाराहाट से रामनगर जा रही एक यात्री बस भिकियासैंण क्षेत्र के सैलापानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस में 17 से 18 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस सुबह द्वाराहाट से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही वाहन तहसील क्षेत्र अंतर्गत विनायक के पास सैलापानी के समीप पहुंचा, अचानक चालक का बस से नियंत्रण हट गया। कुछ ही पलों में बस सड़क से फिसलती हुई सैकड़ों फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सात ने मौके पर दम तोड़ा हादसे की गंभीरता ...