देहरादून, अक्टूबर 27 -- देहरादून। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती (25 वर्ष) पूर्ण होने पर हर्षल फाउंडेशन द्वारा ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीन उपलब्ध कराना है। विशेष अभियान का शुभारंभ नौ नवम्बर 2025 को आर्य कन्या गुरुकुल, राजपुर रोड, देहरादून में किया जाएगा। यह अभियान पूरे साल भर तक चलेगा। सोमवार को संस्था की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हर्षल फाउंडेशन पिछले 25 वर्षों से दिव्यांगों के पुनर्वास, सशक्तिकरण एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। संस्था द्वारा समय-समय पर दिव्यांग सहायता शिविरों, कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रमों और महिला उद्यमियों के लिए प्रश...