मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बिहार की बेटियों के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने को लेकर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारीलाल साहू के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम पश्चिमी के कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। उन्हें इस संबंध में अपना जवाब 26 फरवरी तक देना है। मालूम हो कि तीन जनवरी को अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने उनके विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। परिवाद में अधिवक्ता ने कहा था कि दो जनवरी को इंटरनेट मीडिया पर गिरधारीलाल साहू का बयान प्रसारित किया गया। उनका बयान पूरे महिला समाज को अपमानित करने का काम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...