देहरादून, जनवरी 14 -- ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में चल रही 19 वीं सर्किल स्टाइल राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने देशभर से आई विभिन्न राज्यों की टीमों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। उत्तराखंड कबड्डी संघ अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि फाइनल मुकाबला पंजाब और हरियाणा के बीच खेला गया। हरियाणा की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में विजेता बनी। पंजाब को उपविजेता पर संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड व चण्डीगढ़ तथा महिला वर्ग में कर्नाटक व चण्डीगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देशभर से आई तीस टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के संचालन में उत्तराखंड कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष मेजर सिंह, सचिव चेतन जोशी, मनोज नेगी, नितिन राठी, गौरव उपाध्याय, रवि कुमार, क...