उत्तरकाशी, अक्टूबर 2 -- हैदराबाद में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने कांस्य पदक जीता है। जिसमें चिन्यालीसौड़ से बिरजा इंटर कॉलेज के कार्तिक सूद व मेरी माता स्कूल से अनंत गुनसोला ने टीम में प्रतिभाग कर विद्यालयय का नाम रोशन किया है। गुरुवार को हैदराबाद से राष्ट्रीय मिनी हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के बाद चिन्यालीसौड़ पहुंचने पर टीम के सदस्य कार्तिक सूद व अनंत गुनसोला का जनपद के प्रवेश द्वार पीपल मंडी में भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ढोल दमाव के साथ फूल मलायें पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्तिक ने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक हैदराबाद में 17वीं राष्ट्रीय मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। इस पूरे टूर्नामेंट में उत...