बृजेंद्र मेहता। हल्द्वानी, जनवरी 23 -- कांग्रेस ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़े और निर्णायक बदलाव की रणनीति बनाई है। इस क्रम में उत्तराखंड में विधायकों के टिकट के लिए उम्मीदवार चयन में सभी 27 संगठनात्मक जिलाें के अध्यक्षों को 'वीटो पावर' देने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी भी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी फाइनल करने से पूर्व स्थानीय जिलाध्यक्ष की सहमति अनिवार्य होगी। यह फैसला कुरुक्षेत्र में आयोजित संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में लिया गया।जिलाध्यक्षों में से ही बनेगा प्रदेश अध्यक्ष पार्टी सूत्रों के अनुसार, शिविर में तय किया गया कि उत्तराखंड में भविष्य का प्रदेश अध्यक्ष, इन्हीं जिलाध्यक्षों में से सक्रिय और प्रभावी प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा। इससे जिलाध्यक्षों की भूमिका केवल सं...