पिथौरागढ़, अगस्त 31 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को मूसलाधार बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। 280 मेगावाट की धौलीगंगा बिजली परियोजना की सामान्य एवं इमरजेंसी सुरंगों के मुहाने पर हुए भारी भूस्खलन से एनएचपीसी के 19 कर्मचारी फंस गए। इससे पॉवर हाउस का रास्ता बंद हो गया। आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब 19 में से 8 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। भूस्खलन के कारण भारी मलबा जमा हो गया है। मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि भूस्खलन से परियोजना की दोनों सुरंगों-सामान्य और आपातकालीन को जाने वाला रास्ता बंद हो गया। इससे उसके अंदर काम कर रहे 19 अधिकारी और कर्मचारी फंस गए थे। घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की। अभी 19 में से आठ लोगो...