गिरडीह, दिसम्बर 20 -- पीरटांड़। गिरिडीह पीरटांड़ सीमा क्षेत्र को रेखांकित करनेवाली उत्तरवाहिनी नदी बराकर पर्यटकों को लुभा रही है। साल के अंतिम दिनों व नए वर्ष पर बराकर नदी के तट पर पिकनिक के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। उत्तरवाहिनी बराकर नदी में स्नान, ध्यान व पूजा पाठ का भी विशेष महत्व है। आस्था व पर्यटन का संगम बराकर में अभी से ही पर्यटकों का जुटान शुरू हो गया है। बताया जाता है कि पीरटांड़ गिरिडीह के बीच बहनेवाली बराकर नदी आस्था व पर्यटन का अद्भुत संगम साबित हो रहा है। बराकर नदी की कलकल बहती जलधारा व नदी के किनारे साल वृक्ष की हरियाली पर्यटकों को रोमांचित कर रही है। गिरिडीह जिले के अलावा आसपास से भारी संख्या में पर्यटक नदी किनारे पिकनिक का लुफ्त उठा रहे हैं। साथ ही उत्तरवाहिनी नदी बराकर का धार्मिक महत्व भी है। श्रद्धालु उत्तरवाहिनी नदी में स्नान...