नोएडा, जनवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा। जिले में 24 से 26 जनवरी तक नोएडा शिल्प हाट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार को सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शिल्प हाट के सभागार में प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत की थीम पर किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक और विकासपरक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों और युवाओं को विशेष मंच प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...