उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। उत्तरकाशी में हर्षिल के पास खीर गाड़ क्षेत्र में स्थित धाराली में बादल फटने से पहाड़ से मलबे का भारी सैलाब आया जिसमें दर्जनों मकान और होटल दब गए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर धराली गांव में करीब 20-25 होटल और होम स्टे भी बह गए हैं। घटना के बाद कई लोग लापता हैं और बहुत से लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस बीच सेना और आईटीबीपी ने राहत और बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाल लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आई। पहाड़ से गिरे मलबे में गांव का अधिकतर हिस्सा मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है। कई मकान, 20-25 होटल और होम स्टे भी मलबे में दब गए हैं। बाजार का पूरा इलाका भी मलबे में दब गया ह...