देहरादून, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही मची है। इससे राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर धराली में बादल फटने से पैदा हुए हालात की जानकारी ली और प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए। सीएम ने बताया कि उत्तरकाशी में जिलास्तरीय इमरजेंसी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना क...