उत्तरकाशी, जून 12 -- चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाल प्रदर्शन किया तथा डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के समाधान की मांग रखी। गुरूवार को चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति से जुड़े आंदोलनकारी काली कमली धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में आंदोलनकारी शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। यहां आम सभा में वक्ताओं ने कहा कि भारत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के तर्ज पर राज्य में आंदोलनकारियों को भी राज्य सेनानी का दर्जा दिया जाना चाहिए। पेंशन बढ़ाकर पच्चीस हजार किया जाय। मूल निवास 1950 लागू किया हो तथा परिसीमन क्षेत्रफल के अनुसार किया जाय, जिससे पलायन रुक सके। त्...