बिजनौर, अगस्त 30 -- दिगम्बर जैन पंचायती और सरजयती मंदिर में दक्षलक्षण पर्व के दूसरे दिन उत्तम मर्दवा पर श्रीजी का सामूहिक अभिषेक जैन श्रावकों व शांति धारा पीयूष जैन ने की। श्रीजी की वेदियों के समक्ष जैन श्रावक और श्राविकाओं ने पूजा-अर्चना की। शास्त्री दिवकार जैन की देखरेख में जैन श्रावकों ने उत्तम मार्दव धर्म के संबंधित विधिन सामूहिक पूजन किया। पारसनाथ जैन ने उत्तम मारदव धर्म का महत्व बताते हुए घमंड को दूर कर विनम्र स्वभाव मन में पैदा करना और उसका अनुसरण करना ही है। धर्म के साथ मनुष्य को मानव उत्थान के लिए भी कार्य करते रहना चाहिए। सामूहिक पूजन में नमन जैन, प्रियाशु जैन, जनेश्वर दास जैन, भगवान आदिनाथ की वेदी के समक्ष राजीव जैन, भगवान महावीर की वेदी के समक्ष राहुल जैन, सरजती मंदिर में भगवान नेमिनाथ की वेदी के समक्ष दिवाकर जैन आदि ने पूजन क...