जामताड़ा, सितम्बर 24 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना अंतर्गत बीते 15 सितंबर को हुई भाजपा कार्यकर्ता उत्तम मंडल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ हीं घटना में प्रयुक्त कई सबूत भी बरामद किए हैं। मामले का खुलासा एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। एसपी मेहता ने बताया कि उक्त हत्याकांड में शामिल और रामकृष्ण गोराई एवं सुभाष गोराई को गिरफ्तार कर लिया है। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा रस्सी, घटनास्थल से खून लगा मिट्टी और गिरफ्तार अभियुक्तों का मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि अपराधियों ने हत्या कहीं और किया था और लाश को अन्यत्र छिपाने का काम किया था। घटना के बाद नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो की अगुवाई में एसआईटी गठित की ग...