एटा, अगस्त 27 -- जैन धर्म में अति पावन माने जाने वाले दस दिवसीय पयुर्पण पर्व प्रारंभ होने से एक दिन पहले बुधवार को शहर के सभी जिनालयों, चैत्यालयों में साज सजावट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन एवं पूजा-पाठ संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई। जैन धर्म के अनुयायी गुरुवार को पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म का पालन कर सभी 24 तीर्थंकर भगवान की पूजा-अर्चना करेगें। बुधवार को शहर के पुरानी बस्ती स्थित पद्मावती पुरवाल पंचायत बड़े जैन मंदिर समेत सभी जिनालयों और चैत्यालयों को आकर्षक रंगीन लाइटों से सजाया कर तैयार कर लिया गया। साथ ही पयुर्षण महापर्व के चलते दसों दिनों तक मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों की भी तैयारियां की गई। दिगंबर जैन समिति के अनुसार पयुर्षण पर्व 28 अगस्त से प्रारंभ होकर 08 सितंबर तक मनाए जाएंगे। गुरुवार को पहले दिन जैन धर्म के अनुयायी उत...