भभुआ, मई 30 -- पहाड़ की तलहटी में निर्मित भवन में रखे सामान की सुरक्षा को ले चिंता विद्यालय के गेट पर मवेशियों के आ जाने से आने-जाने में होती है दिक्कत भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर कला स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन की घेराबंदी नहीं होने से छात्रों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है। अभिभावक पप्पू सिंह व तेजू बिंद ने बताया कि पढ़ाई के दौरान विद्यालय के भवन के पास मवेशी पहुंच जाते हैं, जिससे छात्रों व शिक्षकों को आने-जाने में दिक्कत होती है। शिक्षकों का कहना है कि इस भवन के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन, इसकी घेराबंदी नहीं किए जाने से इसके अंदर पड़ी सामग्री की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। यह विद्यालय पहाड़ से सटा हुआ है। इस विद्यालय के छात्रों को खेलने के लिए भवन के पास बास्केटबॉल कोट बनाया गय...