किशनगंज, दिसम्बर 19 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगीबाड़ी में शुक्रवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मध्याह्न भोजन योजना के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना और विद्यालय में समुदाय की सहभागिता को सुदृढ़ बनाना रहा। विद्यालय परिसर में आयोजन के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह था और सभी ने अनुशासनबद्ध तरीके से पंक्तिबद्ध होकर भोजन ग्रहण किया। निर्धारित मेन्यू के अनुसार पुलाव, दाल, सब्जी और खीर परोसी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अवेधश शर्मा थे। उनके साथ लोधा मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य कामाख्या सिंह, शिक्षक सुमन भारती, रंजू कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक उमरेन्द्र आजाद तथा निलेश भारती व...