रामगढ़, जून 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत किमो पंचायत में स्थित एक मात्र उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विधालय उदलू का जैक की आयोजित 2025 इंटर आर्ट्स की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम रहा। परिक्षा में शामिल 33 विद्यार्थियों में प्रथम स्थान से 29 और दूसरे स्थान पर 04 विद्यार्थी रहे l विद्यालय में 400 अंक प्राप्त कर पूनम कुमारी प्रथम स्थान हासिल की है। वहीं 389 अंक प्राप्त कर संदीप कुमार दूसरे व 387 अंको के साथ अंशु कुमारी और रोहित करमाली संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे l सभी सफल छात्र छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है l बताते चलें की इससे पूर्व क्षेत्र के बच्चे हजारीबाग, विष्णुगढ़ और रामगढ़ जाकर शिक्षा ग्रहण करते थे l लेकिन पिछले दिनों क्षेत्र में भी प्ल...