पीलीभीत, जनवरी 25 -- पीलीभीत। प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने तीन शतरंज खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इसमें अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की समीक्षा गुप्ता, अक्षिता पटेल, अदिति शामिल हैं। नौ अन्य खिलाड़ी सम्मानित हुए। इसके साथ ही हाईस्कूल जनपद टॉप चार व इण्टरमीडिएट नौ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल टॉप 8 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट 02 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वरदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, खेल शिक्षिका विजयलक्ष्मी, जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...