जमशेदपुर, मई 27 -- जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में मेरिट के आधार पर 11वीं में नामांकन होगा। इन स्कूलों में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को ही साइंस में नामांकन मिलेगा। इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने 10वीं पास छात्र-छात्राओं के नामांकन का निर्देश जारी कर दिया है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है। अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड का रिजल्ट आना है। ऐसे में उत्कृष्ट विद्यालयों में पूर्व से 10वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है। नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा। इसमें 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले को साइंस संकाय नामांकन दिया जाएगा। वहीं, 65 फीसदी से अधिक अंक वाले के लिए लिए कॉमर्स संकाय और 50 फीसदी से अधिक अंक वाले के लिए ही आर्ट्स संकाय दिया जाएगा। स्कूलों में ग्रीष्मावक...